सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के शांतिनगर से एक गृहिणी का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत गृहिणी का नाम भगवती पाल है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह ससुराल वालों ने गृहिणी का फंदे से लटका हुआ शव देखा। पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया।
गृहिणी के परिवार का आरोप है कि दहेज के लिए भगवती को उसका पति पीटता था। वह पहले भी दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार