West Bengal

शादी की मांग को लेकर प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी गृहिणी

प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी गृहिणी

कूचबिहार, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । शादी की मांग को लेकर एक गृहिणी अपने बच्चे के साथ प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गई जिससे निशिगंज दो नंबर ग्राम पंचायत के चन्नमदार गांव में गुरुवार सुबह हंगामा मच गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गृहिणी स्थानीय निवासी है।

गृहिणी का दावा है कि युवक उसके साथ सात साल से संपर्क में है। युवक के उसके संपर्क की जानकारी होने पर पति ने उससे रिश्ता तोड़ दिया है। जिस वजह से वह एक महीने से अपने पिता के घर रह रही है।

गृहिणी ने कहा प्रेमी ने उससे शादी का वादा किया है। हालांकि मेरे प्रेमी के परिजन उसकी शादी कहीं और करना चाह रहे थे। ये खबर सुनने के बाद वह प्रेमी के घर पर धरने पर बैठी है।

गृहिणी का आरोप है कि उसके प्रेमी के परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट भी किया है लेकिन प्रेमी फरार है। जबकि प्रेमी की मां का आरोप है कि उक्त महिला उसके बेटे को फ़साने की कोशिश कर रही है। उसके बेटे के साथ उसका कोई संपर्क नहीं है। इधर, गुरुवार सुबह खबर लगते ही पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top