बीजापुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में ज़िले में आवास निर्माण प्रगति लाने नियमित समीक्षा के साथ हितग्राहियों तक पहुंचने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत संकनपल्ली में 72 वर्षीय बुजर्ग हितग्राही निसंतान दंपति राजैया यालम पत्नी कमला यालम का प्रधानमंत्री आवास बन जाने से बेहद खुश हैं। हितग्राही ने अपने पीएम आवास के गृह प्रवेश को उत्साह के साथ मनाया। बुजुर्ग दंपति के खुशी के इस क्षण में बड़ी संख्या में सगे संबंधी एवं ग्रामीण शामिल हुए। इस दिन गांव में उत्साह का माहौल था सभी पीएम आवास बन जाने से हितग्राही और प्रशासन को बधाई दिए। इस अवसर पर हितग्राही द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक पेड़ मां के नाम से प्रेरणा लेते हुए आवास के सामने आम के पौधे का रोपण भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत संकनपल्ली में 72 वर्षीय बुजर्ग हितग्राही राजैया यालम को वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास तो स्वीकृत हो गया था, किंतु निसंतान होने के कारण कोई काम में हाथ बटाने वाला नहीं था । जिसके कारण हितग्राही की पत्नी कमला यालम अक्सर पीएम आवास की राशि शासन को वापस करने को कहा करती थी। जब यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार को पता चली तो बुजुर्ग दंपति के आवास बनवाने में मदद करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव गोतुल रामू को निर्देश दिए। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि आवास को पूर्ण करने में पंचायत सचिव ने एक बेटे की तरह कड़ी मेहनत की। आवास अब पूर्ण हो गया है जिसकी पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश किया। हितग्राही की पत्नी की आंखों में गृह प्रवेश के दौरान खुशी के आंसू थे उन्होंने प्रशासन की मदद और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे