Uttar Pradesh

शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, दो लोगों की ज़िंदा जलकर मौत

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व ग्रामीण।

मीरजापुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पक्का मकान में सिलाई का काम कर रहे दो व्यक्तियों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान बृजलाल निराला (55) और कल्लू (65) के रूप में हुई है।

घटना बुधवार की सुबह तब सामने आई जब बगल में चाय की दुकान लगाने वाली महिला को देर तक मकान का दरवाजा बंद रहने पर शक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया, तो अंदर दोनों व्यक्तियों के जले हुए शव मिले। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ने बताया कि हादसा कपड़ा प्रेस करते समय शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। दोनों मृतक किराए पर मकान लेकर सिलाई का काम करते थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी ।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top