–गृह कर व जल कर का करोड़ों रूपये बकाया : नगर आयुक्त
मुरादाबाद, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद नगर निगम ने महानगर के 70 वार्डों में गृह कर व जल कर के बकाये की वूसली को लेकर सख्ती करनी शुरु कर दी है। महानगर के विभिन्न वार्डों में 3000 ऐसे करदाता हैं, जिन पर विभाग के करोड़ों रुपये बकाया हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने गुरुवार को बताया कि कर बकाया वाले इन सभी भवन स्वामियों व संस्थाओं को नोटिस भेजे गए हैं और 30 दिनों के अंदर धनराशि जमा करने का समय दिया जाएगा। इस अवधि में भी यदि बकाया राशि जमा नहीं की तो नगर निगम की ओर से कुर्की की प्रक्रिया न्यायालय के माध्यम से की जाएगी।
नगर निगम की ओर से हर वार्ड के ऐसे बकायेदारों को चिहिनत किया गया, जिन पर जल व गृह का एक लाख रुपये से अधिक बकाया है। इन सभी काे नोटिस राजस्व निरीक्षकों की ओर से भेजा जा रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि उन्होंने सभी राजस्व निरीक्षकों को इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया है। एक सप्ताह के बाद राजस्व निरीक्षकों को बताना होगा कि उन्होंने किस वार्ड में कितने नोटिस जारी किए हैं और अब तक कितनी वसूली हुई है। निगम द्वारा बकायेदारों को निगम की ओर से पूर्व में भी नोटिस भेजा गया था, लेकिन उसका असर बकायेदारों पर ज्यादा नहीं हुआ। इस दौरान विभिन्न वार्डाे में कैंप भी लगाए गए थे। कई बकायेदारों ने अपनी बकाया राशि शिविरों में जमा भी की। लेकिन, जिन्होंने अब तक बकाया राशि नहीं जमा की है। अब जो नोटिस बकायदारों काे पहुंचें हैं, वह अंतिम नोटिस है। इसके बाद नगर निगम सीधे कुर्की की कार्रवाई करने के मूड में है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल