HimachalPradesh

धर्मशाला में आगजनी से मकान और सामान जलकर खाक,

धर्मशाला, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते अप्पर बड़ोल में शनिवार देर रात एक रिहायशी घर में आगजनी से करीब पांच लाख रुपए के नुकसान हुआ है। इस घटना में बड़ोल निवासी महेंद्र सिंह का घर और सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। गनीमत यह रही कि समय पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने साथ लगते मकानों को नुकसान से बचा लिया। फायर ब्रिगेड ने आसपास के मकानों तक आग को पहुंचने से रोककर लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति को बचाया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार धर्मशाला गिरीराज ठाकुर ने 20 हज़ार की फौरी राहत पीड़ित परिवार को दी है, जबकि आगामी कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।

तहसीलदार ने बताया कि परिवार को फौरी राहत प्रदान की गई है। घटना की सूचना के बाद पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी भी प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरकार के माध्यम से पीड़ित परिवार को उचित मदद प्रदान करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार धर्मशाला के अप्पर बड़ोल में महेंद्र सिंह के स्लेटपोश दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। उस समय परिवार सदस्य मैच देख रहे थे। आग लगने की सूचना रात सवा बारह बजे फायर ब्रिगेड धर्मशाला को दी गई। जिस पर फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान की ऊपरी मंजिल के दो कमरों में रखा घरेलू सामान, फ्रिज, ट्रंक व रसोई का सामान जल चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

महेंद्र सिंह ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर आग लगने का पता चलने पर परिवार सदस्यों ने जल्दी से कुछ सामान को निकाल लिया, जबकि फ्रिज, टीवी, वाॉशिंग मशीन व अन्य सामान जलकर स्वाह हो गया। महेंद्र सिंह ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।

उधर, फायर अधिकारी धर्मशाला कर्म चंद ने बताया कि फायरब्रिगेड की टीम ने घर में आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। महेंद्र सिंह के मकान की ऊपरी मंजिल के दो कमरों में रखा सामान जलने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान आंका गया है, जबकि महेंद्र के मकान की धरातल मंजिल सहित साथ लगते हंसराज, ओमकार के रिहायशी मकानों तक आग को पहुंचने से रोक कर करीब 20 लाख की संपत्ति को बचाया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top