
फरीदाबाद, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एक होटल संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सेक्टर-37 में स्थित उसके होटल में ही फंदे से लटकता शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में जानकारी देते हुए थाना सराय के एसएचओ राकेश कुमार ने सोमवार को बताया कि मृतक आनंद पुत्र हरीराम उम्र लगभग 34 साल जो कि सेक्टर 37 में ब्लू स्टोन के नाम से होटल चला रहा था। उसने अपने ही होटल के एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के कर्मचारियों ने ही फोन करके पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल में मॉच्र्युरी हाउस में रखवा दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक पर्वतीय कॉलोनी स्थित अटल चौक का रहने वाला था। फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके चलते अभी मृतक के आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
