Uttrakhand

होटल के मैनेजर ने क्यूआर कोड के जरिए 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्राहकों से किराये की रकम लेने के लिए अपने एकाउंट के क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर 25 लाख रुपये हड़पने के फरार इनामी आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी विवेक कुमार पुत्र इकबाल सिंह निवासी एस-62 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार ने 30 जनवरी को पुलिस को तहरीर देकर अपने होटल दा हाइटस के मैनेजर सचिन पर 25 लाख की धोखाधड़ी करने और रुपये मांगने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस जांच में आरोपित मैनेजर, होटल स्वामी द्वारा उपलब्ध कराये गए क्यूआर कोड के बजाए अपने एकाउंट के क्यूआर कोड पर ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करनी की बात सामने आई। होटल में लगातार घाटा होने एवं मैनेजर द्वारा नौकरी छोड़कर जाने के बाद जब कुछ व्यक्तियों ने होटल बुकिंग होने एवं एडवांस पेमेंट दिए जाने की बात की तो होटल स्वामी को धोखाधड़ी का पता चला।

फरार आरोपित के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पांच हजार का ईनाम घोषित किया। तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित सचिन पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम व पोस्ट भानपुर कैला थाना भीरा खीरी जिला लखीमपुर खीरी उप्र हाल पता आर-174 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार को आरकेपुरम कालोनी रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top