West Bengal

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में बांग्लादेशी पर्यटकों के लिए होटल के दरवाजे बंद

कोलकाता, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में अब बांग्लादेशी नागरिकों के लिए होटल, लॉज और रिसॉर्ट्स में ठहरने की अनुमति नहीं होगी। अलीपुरद्वार होटल ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक के बाद यह निर्णय लिया।

एसोसिएशन के सचिव पवन कुमार पुरोहित ने कहा कि बांग्लादेश में भारतीय तिरंगे का अपमान हुआ है। यह हमारे लिए अस्वीकार्य है। देश का सम्मान सबसे पहले है, इसलिए फिलहाल हमने बांग्लादेशी नागरिकों को होटल में चेक-इन की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

हर साल औसतन दो हजार बांग्लादेशी पर्यटक अलीपुरद्वार आते हैं, जिनमें से कुछ पर्यटक वीजा पर आते हैं और बड़ी संख्या में लोग चिकित्सा वीजा लेकर इलाज के लिए पहुंचते हैं। वर्तमान सर्दियों का मौसम इन पर्यटकों का सबसे अधिक आगमन देखता है।

एक अन्य सदस्य ने कहा, हम जानते हैं कि इस निर्णय से होटल मालिकों को नुकसान हो सकता है, लेकिन हम इसे देश के सम्मान और गर्व के लिए उठा रहे हैं।

यह निर्णय लेने वाला अलीपुरद्वार चौथा जिला है। इससे पहले, नौ दिसंबर को ग्रेटर सिलीगुड़ी होटलियर वेलफेयर एसोसिएशन ने दार्जिलिंग जिले के पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में बांग्लादेशी नागरिकों को होटल में प्रवेश न देने की घोषणा की थी।

पूर्वी हिमालय ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है। मालदा जिले के सबसे बड़े होटल मालिकों के संगठन ने इस महीने की शुरुआत में ही ऐसा निर्णय लिया था।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top