HimachalPradesh

मैक्लोडगंज में नशे के खिलाफ एकजुट हुई होटल एसोसिएशन और अन्य संस्थाएं

मैक्लोडगंज में आयोजित बैठक में मौजूद प्रतिनिधि।

धर्मशाला, 07 मार्च (Udaipur Kiran) ।

मैक्लोडगंज सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की है। नशे के खिलाफ इन सभी ने पुलिस को पूरा सहयोग करने का भी प्रण लिया ताकि नशा बेचने और करने वालों को पकड़ा जा सके। शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर मैक्लोडगंज में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, टैक्सी और ऑटो यूनियन, तिब्बती महिला कल्याण संघ, तिब्बती सेटलमेंट अधिकारी, एडवेंचर टूर ऑपरेटर और स्थानीय नगर निगम पार्षदों ने एएसपी कांगड़ा हितेश लखन पाल और एसएचओ मैक्लोडगंज सुरिंद्र ठाकुर के नेतृत्व में एक बैठक की। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में नशीली दवाओं और विषाक्त उत्पादों के बढ़ते उपयोग को रोकना था।

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने कहा कि हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए गए थे ताकि इसका मुकाबला करने के लिए कुछ ठोस रणनीति तैयार की जा सके और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लखनपाल ने हितधारकों के साथ अपना संपर्क नंबर 8219200001 भी साझा किया और अनुरोध किया कि इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए सीधे उनसे संपर्क करें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके। इस मौके पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सचिव संजीव गांधी सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top