Uttar Pradesh

अस्पताल स्टाफ पर घूस मांगने का आरोप, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

मामले की जानकारी देते परिजन व मरीज

कानपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चकेरी स्थित मान्यवर कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती एक मरीज ने अस्पताल स्टाफ पर इलाज और जांच के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की है। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है।चकेरी के कर्मचारी नगर में रहने वाले 25 वर्षीय राकेश वर्मा एक निजी कंपनी में लोडर चालक है। 22 दिसंबर को जब वह अपने लोडर से कहीं डिलीवरी करने जा रहे थे कि तभी झकरकटी के पास एक सड़क दुर्घटना में वह काफी चोटिल हो गए थे। घायल अवस्था में उन्हें मान्यवर कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने बताया कि, उनके पैर की हड्डी टूट गयी है, जिसका ऑपरेशन होगा। इस बीच पीड़ित राकेश और उनकी पत्नी विमला देवी ने अस्पताल में कार्यरत खुद को डॉक्टर का कंपाउडर कहने वाले ऋतिक सक्सेना नाम के लड़के के खिलाफ इलाज ऑपरेशन कराने के नाम पर 16 हजार रुपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। वह बोला की रुपये दोगे, उसके बाद ही इलाज शुरू होगा। जिस पर पीड़ित ने कहा कि, हम बहुत गरीब है इतना पैसा कहां से लाएंगे? जिस के बाद ये डीलिंग करते हुए मामला 12 हजार रुपये में तय हो गया कि, इलाज पूरा होने के बाद रुपये दिए जाएंगे। बावजूद इसके इतने दिनों से भर्ती होने के बावजूद डॉक्टरों ने इलाज ही नही शुरू किया। जबकि पहले तो रविवार को भर्ती करने से ही इनकार कर रहे थे। उसके बाद एक्सरे कराने के नाम पर सौ रुपये, खून की जांच कराने के नाम पर एक हजार रुपये लिए गए थे। इस पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरि दत्त नेमी ने कहा कि, पीड़ित परिवार द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त कर ली गई है। अस्पताल प्रबंधक से बोलकर मरीज का इलाज शुरू करवाने के लिए आदेशित कर दिया गया है। साथ ही वाला यह बेहद गंभीर है जिसे लेकर जांच करने के बाद ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top