Uttrakhand

उद्यान विभाग हरेला पर 9.50 लाख और ग्राम्य विकास विभाग 15 लाख से अधिक पौधों का करेगा वितरण

कृषि मंत्री गणेश जोशी पौधरोपण वितरण करते।

देहरादून, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । उद्यान विभाग हरेला पर प्रदेशभर में 9.50 लाख और ग्राम्य विकास विभाग 15 लाख फलदार पौधों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि मंत्री ने प्रदेशवासियों से इस हरेला पर एक पेड़ मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया है।

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून सालावाला कॉम्प्लेक्स में पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक हरेला लोकपर्व के उपलक्ष्य में उद्यान विभाग की ओर से आयोजित नि:शुल्क फलदार पौधों के वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का वितरण किया गया।

कृषि मंत्री ने हरेला पर्व की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण के संरक्षण का प्रतीक है। जो पौधे हम सब लगाते हैं उसे देखें कि अगले वर्ष वह कितना बढ़ा है और उसकी पूरी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी सरकार की ओर से हरेला पर्व पर पूरे राज्य में 02 करोड़ से अधिक पौधों का पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। उद्यान और ग्राम विकास विभाग की ओर से इस वर्ष हरेला पर 15 लाख से अधिक पौधों का पौधरोपण किया जाएगा।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हरेला लोकपर्व के अवसर पर उद्यान विभाग के सहयोग से विगत वर्ष 2023-24 में विभिन्न फलदार पौधों यथाः आम, लीची, अमरूद, नीबू वर्गीय फल, अनार व कटहल आदि के लगभग 5.16 लाख फल पौध वितरित किये गये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उद्यान विभाग में संचालित निःशुल्क फल पौध वितरण योजनान्तर्गत इच्छुक लाभार्थियों को 03-05 पौधे एवं राजकीय विद्यालयों/संस्थानों को 50-100 पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। इस वर्ष 2024-25 में हरेला लोकपर्व के अवसर पर वृहद स्तर पर पौध रोपण को बढ़ावा देते हुए इस वर्ष लगभग 9.50 लाख विभिन्न वर्षाकालीन फलदार पौधों का वितरण किये जाने का लक्ष्य है, जिसमें से निःशुल्क योजनान्तर्गत 5.10 लाख फल पौधे वितरित किये जायेगें।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक परम्परा के प्रतीक हरेला लोकपर्व के अवसर पर प्रारम्भ निःशुल्क फल पौध वितरण कार्यक्रम का प्रदेश के अधिक से अधिक नवयुवा लाभ प्राप्त कर पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ-साथ प्रदेश को औद्यानिक प्रदेश के रूप में विकसित करने में अपनी अहम भूमिका प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर राज्यमंत्री कैलाश पंत, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, उद्यान महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, बाग़वानी निदेशक महेंद्र पाल, संयुक्त निदेशक डॉ रतन कुमार, सुरेश राम, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, मंजीत रावत, पूनम नौटियाल सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top