बंगाईगांव (असम), 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आज सुबह बंगाईगांव जिले के काकोइजाना में एक हुए भयावह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वैन ने लकड़ी से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। जिसके चलते बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि घने कोहरे के कारण बोलेरो पिकअप (एएस-19एसी-5762) और ट्रक के बीच यह हादसा हुआ। मृत चालक की पहचान अंतिम समाचार मिलने तक नहीं हो पाई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल में भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा