नलबाड़ी (असम), 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नलबाड़ी जिला शहर के बरकुरा इलाके में आज सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भयावह आग लग गई। यह घटना निभारानी देवी के मकान से सटे किराए के कमरे में घटी। आग की शुरुआत एक अन्य किरायेदार अमर बेजबरुवा के कमरे से होने की सूचना है।
इस आग में किराएदार अमर बेजबरुवा का कमरा पूरी तरह जलकर राख हो गया। मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
इस भयंकर आग में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान पुलिस ने जताया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश