Bihar

सड़क एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर हेलमेट एवं पौधा देकर लोगों को किया सम्मानित

बैठक में शामिल लोग

भागलपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज थाना परिसर में गुरुवार को महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार थे।

बैठक में महाशिवरात्रि पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान शिव मंदिर से निकलने वाली झांकी का लाइसेंस लेने और डीजे पर प्रतिबंध लगाने का दिशा-निर्देश दिए गए।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक की गई है, जिसमें शिव मंदिर से निकलने वाले झांकी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। डीजे प्रतिबंधित रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top