Uttar Pradesh

गीले कूड़े से घरों पर खाद बनाने पर किया गया सम्मानित

सम्मानित करते हुए नगर निगम

डोर टू डोर कचरा निस्तारण के लिए निगम ने किया नंबर जारी

मथुरा, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हौसला हो तो कुछ भी संभव है। बेकार के घर के गीले कूड़े को भी काम में लेकर खाद बनाई जा रही है। लोग घरों पर ही खाद बना रहे हैं। ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है।

नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल नगर आयुक्त शंशाक चौधरी के निर्देशन में व नेचर ग्रीन कंपनी के परियोजना प्रबंधक अभिलाष चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड संख्या 36 राधा ऑरचिड में दिले कूड़े जैसे सब्जी फलों के छिलके, चाय पत्ती, कॉफी पाउडर, सड़े फल, पत्ते की प्लेट, अंडे के छिलके आदि से अपने घरों में प्रयोग करने के लिए खाद बनाने वाली रूपाली, भारती व निशु पूजा एनक्लेव बैंक कॉलोनी में माधवी को आईसी की टीम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेचर ग्रीन कंपनी के परियोजना प्रबंधक अभिलाष चौधरी ने बताया मथुरा नगर निगम के शहरी क्षेत्र के लगभग 51 महिला व पुरुषों द्वारा घरों पर ही खाद बनाई जा रही है। इससे गीले कूड़े का निस्तारण भी हो रहा है। इस काम से अन्य लोगों को भी जागरूक होना चाहिए। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण कराने के लिए मोबाइल 7017175994 नंबर जारी किया है। इस पर सूचना मिलते ही समस्या का समाधान होगा। इस दौरान ऑपरेशन प्रभारी अभिषेक बाजपेई, आइईसी मैनेजर सुमित, दिव्या सैनी हेमलता राजपूत आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top