Haryana

हिसार : डॉ. इंद्रेश कुमार को दी गई डॉक्टरेट की मानद उपाधि

दीक्षांत समारोह में डॉ. इंद्रेश कुमार को मानद उपाधि से अलंकृत करते महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय।

हिसार, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में डाक्टरेट की मानद उपाधि दी गई है। विश्वविद्यालय में सोमवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य के रूप में इंद्रेश कुमार आधी शताब्दी से भी अधिक समय से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उनके महत्वपूर्ण कार्यों में चार लाख कश्मीरी विस्थापितों का पुनर्वास, हिंदू मुस्लिम समरसता के प्रति राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की स्थापना, गरीब व आम आदमी के उपचार के लिए विवेकानंद अस्पताल की स्थापना, बालिका निकेतन की स्थापना, सैनिकों व उनके परिवारों को सहायता दिलवाना, गंगा स्वच्छता जनजागरण अभियान चलाना आदि शामिल हैं।दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक शोभा यात्रा का नेतृत्व कुलसचिव डा. विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति की पुत्री श्रीमती इतिश्री मुर्मु, राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव डा. राकेश गुप्ता, सेना सचिव मेजर जनरल वुदेव परीदा, वीसीएम, ओएसडी रिसर्चद सुनील के. तिवारी, अतिरिक्त प्रेस सचिव बजाया कुमार नायक, कम्पट्रोलर कैप्टन आईएन आरएस रणधावा, ओएसडी मृतुंजय शर्मा, उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता के अतिरिक्त विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री कमल गुप्ता एवं विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top