HimachalPradesh

लोकनिर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय 500 रुपये बढ़ा, अधिसूचना जारी

लोकनिर्माण विभाग अधिसूचना

शिमला, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में नियुक्त मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इन कर्मचारियों को हर महीने 4500 रुपये की बजाय 5000 रुपये मिलेंगे। इस बढ़ोतरी की अधिसूचना शनिवार को अतिरिक्त सचिव लोक निर्माण विभाग सुरजीत सिंह राठौर द्वारा जारी की गई है। इसका फायदा पीडब्ल्यूडी में सेवारत चार हज़ार से अधिक मल्टी टास्क वर्करों को होगा।

यह कदम प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों की मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया था, जिसमें राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी के मल्टी टास्क वर्करों के वेतन में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया। कैबिनेट की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था और इसके बाद ही मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की घोषणा की गई। इसी साल फ़रवरी महीने में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 2024-25 के बजट पर चर्चा के जवाब में मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया था।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस निर्णय की अधिसूचना को साझा किया। उनका कहना है कि राज्य सरकार लगातार कर्मचारियों की भलाई के लिए काम कर रही है और भविष्य में भी इस दिशा में कार्य जारी रहेगा।

बता दें कि पीडब्ल्यूडी के ये मल्टी टास्क वर्कर्ज पूरे 8 घंटे सेवाएं देते हैं, जिसके बदले सरकार द्वारा 150 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 4500 रुपए मासिक भुगतान किया जा रहा था। इतने कम मानदेय की वजह से मल्टी टास्क वर्कर्स को परिवार का पालन-पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए सरकार ने इनके मानदेय को बढ़ाया है। मल्टी टास्क वर्करज पीडब्ल्यूडी महकमे के निर्माण कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं। ये कर्मचारी सड़क निर्माण, मरम्मत और अन्य लोक निर्माण कार्यों में लगे रहते हैं। उनके श्रम व योगदान से विभाग का कार्य सुचारू रूप से चलता है और इसलिए सरकार ने उनके मेहनत और योगदान के मद्देनजर उनका मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top