
-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम गुरुग्राम की नई व अनूठी पहल
-महिला स्वच्छता कर्मियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे मुख्य आकर्षण
गुरुग्राम, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को गुरुग्राम में नगर निगम की एक नई व अनूठी पहल देखने को मिली। स्थानीय ताऊ देवीलाल स्टेडियम स्थित चौधरी सुरेन्द्र सिंह पवेलियन में आयोजित अपराजिता-हमसे है गुरुग्राम समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें निगम की महिला कर्मचारियों, विशेषकर महिला स्वच्छता सैनिकों ने समारोह में बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया और अपने जज्बे का परिचय दिया।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए किया गया है। नगर निगम गुरुग्राम महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रहा है, ताकि समाज में महिलाएं अपनी भूमिका को और भी अधिक प्रभावी ढ़ंग से निभा सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम महिला स्वच्छता कर्मी हमारे शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करती हैं।
नारी शक्ति व सफाई योद्धा जिंदाबाद के नारों से गूंजा स्टेडियम
समारोह में निगमायुक्त के आह्वान पर पूरा स्टेडियम परिसर नारी शक्ति व सफाई योद्धा जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया। निगमायुक्त ने इतने बड़े कार्यक्रम में अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
उन्होंने स्वच्छता कर्मियों से कहा कि आप लोगों का कार्य बहुत ही बड़ा व महत्वपूर्ण कार्य है। अगर आप लोग ना हों तो शहर की स्थिति बेहद की खराब हो जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से भी आह्वान किया कि वे सफाई कर्मचारियों का आदर व सम्मान करें और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करें। समारोह के अंत में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह व महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव, अखिलेश यादव व सुमित कुमार, सीटीपी संजीव मान, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल व सुमित मलिक, सीएमओ डा. आशीष सिंगला, पीएफटीआई से दीपक मैनी, एसपी अग्रवाल व अंशु सिंगला, बिल्डर एसोसिएशन से नरेंद्र यादव, ड्रीम फॉक्स से दिनेश नागपाल, राहगिरी फाउंडेशन से सारिका पांडा, यूनाइटेड वे से रजनी, अंतर्राष्ट्रीय कत्थक कलाकार शोभना झा सहित सभी अधिकारियों ने स्वच्छता सैनिकों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।
(Udaipur Kiran)
