हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । किर्गिस्तान में आयोजित कैटल बेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में हरिद्वार की शालिनी सिंह और सरबजीत सिंह दिलावरी द्वारा हरिद्वार का मान बढ़ाने और देश के लिए मेडल लाने पर उदय भारत सिविल सोसाइटी ने उन्हें सम्मानित किया।
12 देश से कुल 700 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण तथा तीन रजत पदक हासिल किए। हरिद्वार से शालिनी सिंह ने वेट कैटेगरी में बैथलोन, जर्क ,स्नैच, में गोल्ड मेडल और वहीं सर्वजीत सिंह दिलावरी ने बेथ लोन में सिल्वर मेडल हासिल कर देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाया।
इस मौके पर उदय भारत सिविल सोसाइटी ने उत्तराखंड सरकार से मांग की कि राज्य में कैटल बेल को प्रोत्साहित किया जाए और इसे अन्य खेलों की तरह शामिल किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा इसे समझ कर इससे जुड़े।
इस अवसर पर हेमा भंडारी अनिल सती, नरेश शर्मा, अजय पाठक धीरज पीटर, शाहीन अशरफ, सगुप्ता बेगम, पवन कुमार मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला