Bihar

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का सम्मान सह नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित

पप्पू यादव

सहरसा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का शनिवार को जिला परिषद परिसर में भव्य सम्मान सह नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जाप जिला अध्यक्ष अब्दुल समद के द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन जाप जिला अध्यक्ष रंजन यादव के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राजेश रंजन पप्पू यादव ने कहा यहां के लोग अपने बाल बच्चों एवं आने वाली पीढी के बारे में नहीं सोचते हैं। 83 से लेकर अब तक राजनीति के दौरान हमने समझा भगवान की पूजा आंतरिक आस्था का विषय है जबकि मेरे लिए जनता जनार्दन ही भगवान है आपसे कोई निजी स्वार्थ नहीं है। आम जनता की निस्वार्थ पूजा करता हूं। हम पूर्णिया में चुनाव जीतने नहीं बल्कि मरने गए थे। मैं 9 महीने पूर्व ही सलाम पूर्णिया धन्यवाद पूर्णिया को लेकर लोगों से मिला। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में 40 लाख से अधिक आदमी मरे।मैं उस समय भी पूरे देश में भ्रमण कर लोगों की सेवा की।

उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ पर परिवार का कोई अधिकार नहीं है। मैं गरीबों की खुशियों के लिए समर्पित हूं। आम आदमी के साथ न्याय हो।अंतिम व्यक्ति तक खाना पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है। जब तक मैं जिंदा हूं काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि देश हित में मैं राहुल गांधी की बहुत इज्जत करता हूं। मैं जात पात की राजनीति नहीं मानता हूं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।

उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा सिर्फ पप्पू यादव ही दिला सकता है। उन्होंने कहा कि कोशी सीमांचल में मक्का मखाना फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाने एवं बेरोजगारी दूर करने के लिए 40 हजार करोड रुपए की विशेष पैकेज की मांग की।उन्होंने कहा कि छोटी सी उम्मीद का नाम है पप्पू यादव। मैं गरीबों के सपना को सरकार करने के लिए सेवा कर रहा हूं।बिहार में गठबंधन के राजनेताओं में लोगों को दिगभ्रमित किया।इस बार चुनाव में गठबंधन के नेतृत्व ने जनता के साथ विश्वासघात किया। मुझे पूर्णिया में बेटा के रूप में लोगों ने आशीर्वाद दिया। मेरी जीत सिर्फ गरीबों के कारण हुई है। किसी राजनेता माफिया या ताकतवर लोगों से मैंने वोट नहीं मांगी।

उन्होंने कहा कि अगली चुनाव में कोशी सीमांचल का व्यक्ति ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए।इसके लिए सभी कार्यकर्ता संकल्पित होकर अभी से लोगों से संपर्क करें। इस अवसर पर प्रो अरविंद खां, कपिल देव यादव,समीर पाठक, जितेंद्र भगत, दीपक कुमार,ताबिश मेहर,गोपाल झा,जीबू आलम, गुड्डू कुमार मनोज पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top