-सम्मान समारोह में किया 35 व्यक्तियों का सम्मान
गुरुग्राम, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक कार्यो का लाभ समाज के सभी वर्गों विशेषकर गरीब और असहाय व्यक्तियों को अवश्य मिलता है। यह बात कैप्टन गुरपवन सिंह ने कही। हरियाणा पुलिस रोटी पानी के बैंक के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सम्मान समारोह में उन्होंने यह बात कही।
जिला पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में आयोजित हरियाणा पुलिस के रोटी पानी बैंक के वार्षिक कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार त्यागी, शिक्षाविद् करनेश भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल दहिया, प्रोग्रेसिव फैडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन दीपक मैनी, वाईस चेयरमैन डॉ एसपी अग्रवाल, पीएफटीआई के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता, डीपी गौड़ व वीरेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हरियाणा पुलिस रोटी पानी बैंक गुरुग्राम के प्रधान सेवक रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि रोटी पानी बैंक को गुरुग्राम में 5 दिसंबर 2021 को बैंक के प्रदेश संरक्षक ओर अध्यक्ष रिटायर्ड एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अगुवाई में स्थापित किया गया था। तब से आज तक हर रोज लगभग समाज के गरीब और असहाय 500 व्यक्तियों को भोजन करवाया जाता है।
रोटी बैंक के महासचिव आरएल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि इस मुहिम में पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ साथ शहर के सेंकड़ों सहयोगियों के सहयोग प्राप्त होता है, जिससे हर रोज जरूरतमंद लगभग 500 व्यक्ति भरपेट भोजन कर पाते हैं। इस मुहिम में पुलिस विभाग का सहयोग समय समय मिलता रहता है। मुख्य अतिथियों द्वारा बैंक की इस मुहिम को सफल बनाने वाले 35 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैंक के उपप्रधान ओर मंच संचालक राजकुमार राव, अम्बिका शर्मा, घनश्याम शर्मा, राकेश मोहन गुप्ता, कुलदीप मेहंदीरत्ता, मिथलेश शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, लाज कक्कड़, आशा गोयल, विजय शर्मा मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा