HEADLINES

गृह मंत्रालय ने आईएएस कोचिंग में हुई मौतों की जांच के लिए समिति गठित की

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । गृह मंत्रालय ने सोमवार को नई दिल्ली के एक आईएएस कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा के 3 उम्मीदवारों की मौत की जांच के लिए एक समिति गठित की।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट किया कि गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के पुराने राजिंदर नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। समिति घटना के कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी।

समिति में अतिरिक्त सचिव, एमओयूएचए, प्रमुख सचिव (गृह), दिल्ली सरकार, विशेष सीपी, दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सलाहकार और संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय संयोजक होंगे। यह समिति 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top