HEADLINES

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाएंगे डुबकी, साधु-संतों का लेंगे आशीर्वाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

महाकुम्भ नगर, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंच चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केश्व प्रसाद मौर्य, ​ब्रजेश पाठक एवं योगी कैबिनेट के मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

गृहमंत्री सोमवार को महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद जूना अखाड़ा पहुचेंगे। वहां वे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और अन्य संतों से मुलाकात करेंगे। संतों से महाकुंभ के आयोजन और समाज में धर्म की भूमिका पर चर्चा करेंगे। संतों के साथ पारंपरिक भोजन भी करेंगे।

इसके बाद अमित शाह गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरी महाराज से विशेष भेंट करेंगे। इस मुलाकात में धर्म, समाज और युवा पीढ़ी को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करने के विषय पर गहन चर्चा होगी। इसके उपरांत श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से मुलाकात करेंगे। सरकार और संत समाज के बीच यह संवाद महाकुंभ को सफल और अनुकरणीय बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। गृह मंत्री शाम 6ः40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) / Dr. Ashish Vashisht

Most Popular

To Top