Uttar Pradesh

एसडीएम आवास में मिला होमगार्ड का शव

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम की फोटो
रोते बिलखते भी लगता परिजन
मृतक होमगार्ड की फोटो

अमेठी, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के बगल बने एसडीएम न्यायिक के आवास में तैनात होमगार्ड की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गुरूवार काे मिली है। मृतक होमगार्ड एसडीएम न्यायिक मोहम्मद असलम के आवास पर तैनात था।

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जामों रोड पर स्थित नवीन कलेक्ट्रेट परिसर के बगल में एडीएम और एसडीएम के सरकारी आवास हैं। यहां स्थित तहसील गौरीगंज में कार्यरत एसडीएम न्यायिक मोहम्मद असलम के आवास पर मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पनियार गांव का रहने वाला राजकिशोर (56) की ड्यूटी लगी थी।आज हाेमगार्ड राजकिशोर की लाश गार्ड रूम में मिलने की सूचना पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस पहुंची।

कोतवाल श्याम नारायण पांडेय ने फॉरेंसिक टीम के साथ माैके से साक्ष्य जुटाए और लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ गौरीगंज अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गार्ड की मौत किसी गंभीर बीमारी के कारण हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top