गुवाहाटी, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बामुनीमैदाम इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास एक दुर्घटना में गृहरक्षक (होमगार्ड) जवान की रविवार को मौत हो गई। जवान की पहचान पदेश्वर कलिता के रूप में हुई है, जो चांदमारी थाना में तैनात थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान एक हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया, जिन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा क्रेन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चांदमारी पुलिस ने कहा है कि इस दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई होगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
