
शिमला, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के न्यू शिमला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में विजिलेंस विभाग में तैनात 50 वर्षीय होमगार्ड जवान रविंदर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उनके सरकारी क्वार्टर में शनिवार की शाम को घटी जब वह ड्यूटी से बाहर थे। रविंदर कुमारसेन जिला शिमला के निवासी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घटना के समय रविंदर अपने क्वार्टर में अकेले थे। जानकारी के मुताबिक उनके कमरे में एक हीटर रखा था जिसे वह खाना बनाने के लिए इस्तेमाल करते थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि खाना बनाते समय वह हीटर से करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली तो न्यू शिमला थाना के अन्वेषणाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ जांच को आगे बढ़ाया गया। पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
पुलिस ने आज ही पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह पता चल सकेगी। फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।
जांच अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह करंट लगने से हुई मौत का मामला लग रहा है। हालांकि फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
विजिलेंस विभाग में शोक की लहर
होमगार्ड जवान रविंदर की मौत से विजिलेंस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सहकर्मी और अधिकारी इस घटना से स्तब्ध हैं। उनकी अचानक मौत ने उनके परिवार और विभाग को गहरे सदमे में डाल दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
