Bihar

होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन 60 अभ्यर्थी हुए सफल

होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन 60 अभ्यर्थी हुए सफल
होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन 60 अभ्यर्थी हुए सफल

फारबिसगंज/ अररिया, 24 मई (Udaipur Kiran) ।अररिया कॉलेज स्टेडियम के मैदान में शनिवार को गृह रक्षा वाहिनी, अररिया में स्वच्छ नामांकन को लेकर शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों को मैदान में निर्धारित समय से प्रवेश दिया गया।

दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए बुलाया गया, जिसमें से 495 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 60 अभ्यर्थी सफल हो पाये। वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अररिया ने बताया कि पहले दिन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया के लिए नवीनतम तकनीक और पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि पहले दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल 495 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें 60 अभ्यर्थी सफल रहे। जबकि, 1 अभ्यर्थी हाईट कम होने के कारण क्वालीफाई नहीं कर पाये। सभी सफल 60 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के सभी इवेंट में शामिल हुए। वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अररिया ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने की व्यवस्था की गई है। जिला पदाधिकारी अररिया एवं पुलिस अधीक्षक अररिया द्वारा पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह के बहकावे, प्रलोभन एवं अफवाह से बचें। अपना तैयारी गंभीरता से करें।

विदित हो कि गृह रक्षा वाहिनी, अररिया में स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का कार्यक्रम आज 24 मई से प्रारंभ है, जो 4 जून तक चलेगी। इसके लिए कुल 11102 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 1931 महिला तथा 9171 पुरुष आवेदक शामिल हैं। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आज के उपरांत अब 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई, 30 मई, 31 मई एवं 02 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है। जबकि महिला अभ्यार्थियों के लिए 03 जून से 04 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top