Bihar

सिलेंडर का पाईप लीक होने से घर में लगी आग

आग बुझाते दमकल कर्मी

भागलपुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत मक्कातकिया वार्ड संख्या-19 नगर परिषद नवगछिया स्थित शकुंतला देवी पति मनोहर शाह के मकान में शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे सिलेंडर में लगे पाईप के लीक होने से घर में आग लग गई।

इस घटना में घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। तत्काल ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू किया गया। आग को बुझाने के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम आकर आग पर पूर्णत: काबू पाया। बताया जा रहा है कि शकुंतला देवी अपने घर में रोज की दिनचर्या की तरह खाना बनाने गई थी। जैसे ही गैस चूल्हा को जलाया अचानक गैस सिलेंडर की पाइप में आग लग गई। देखते-देखते आग पूरी तरह से बेकाबू हो गया। जिससे घर में उपस्थित राशन का सामान एवं जरूरत के कपड़े फर्नीचर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। हालांकि किसी भी प्रकार की जान की क्षति नहीं हुई है। लेकिन कुछ कीमती सामान जलकर राख हो गए। आसपास के घर में भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

मौके पर डॉ दीपक कुमार साह ने तत्परता दिखाया भीगा हुआ कंबल सिलेंडर पर रखते ही आग पर काबू पाने में सफलता मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाया। मौके पर चंद्रगुप्त साह, मंटू शर्मा कन्हैया कुमार, संजय रजक, सुमित कुमार इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top