Delhi

घर में लगी आग, एक व्यक्ति दूसरी मंजिल से नीचे कूदा, छह घायल

नई दिल्ली, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बाहरी दिल्ली के नांगलोई में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। यहां एक मकान में गैस लीक होने से आग लग गई। आग लगने के दौरान एक शख्स मकान की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। घटना में एक नाबालिग समेत छह लोग घायल हुए है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की तीन गाड़ियो दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

दमकल विभाग के अनुसार बीती देर रात करीब 9.45 बजे सूचना मिली कि वाई-655 मोबाइल मार्केट जनता मार्केट नांगलाेई में आग लग गई है। समाचार मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियो को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी के अनुसार घटनास्थल पर पहुंचने के दौरान पता चला आग की लपटे मकान से बाहर निकल रही है। इसी बीच दूसरी मंजिल से एक व्यक्ति ने नीचे छलांग लगा दी। वहीं घटना में छह लोग घायल हुए है। घायलों की पहचान प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पनव (18), वैभव (13) और स्वेता (20) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top