WORLD

हॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक डेविड लिंच का 78 वर्ष की आयु में निधन

फिल्म निर्माता-निर्देशक डेविड लिंच का फोटो उनकी फेसबुक वॉल से लिया गया है।

लॉस एंजिल्स, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । मशहूर हॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक डेविड लिंच नहीं रहे। डेविड लिंच ने 78 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। रेजरहेड, ब्लू वेलवेट और मुल्होलैंड ड्राइव उनकी प्रमुख फिल्में हैं। परिवार ने लिंच के आधिकारिक फेसबुक पेज पर बयान जारी कर उनके निधन की घोषणा की।

द वाशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार, हॉलीवुड ने अपना सबसे बड़ा सितारा खो दिया। उनके निधन पर निर्देशक रॉन हावर्ड, स्टिंग और जुड अपाटो ने श्रद्धांजलि दी है। 2020 में गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद लिंच को ऑक्सीजन पर रखा गया था। परिवार ने बयान में कहा, हम दुख के साथ महान व्यक्ति और कलाकार डेविड लिंच के निधन की घोषणा करते हैं। अब वह हमारे बीच नहीं हैं। वह कहा करते थे, ”अपनी नजर डोनट पर रखो, फासले पर नहीं।”

फिल्म निर्देशक रॉन हावर्ड ने कहा कि वह दयालु और निडर कलाकार थे। उन्होंने अपनी आत्मा सिनेमा को समर्पित कर दी थी। उन्होंने लोगों को यह मानने पर मजबूर कर दिया कि कुछ अलग कर के नई चीजों का निर्माण किया जा सकता है। लेस्ली लिंका ग्लैटर ने सोशल मीडिया में लिखा, डेविड जैसा कोई नहीं । मैंने 1990 में ट्विन पीक्स के लिए उनके साथ काम किया था। उन्होंने एक युवा निर्देशक के तौर पर मुझे मौका दिया। उन्होंने पूरी तरह से मेरे जीवन को बदल दिया था। मैं उनकी आभारी रहूंगी।

द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, लिंच ने अपने 79वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले इस फानी दुनिया से जुदा हो गए। उनके परिवार ने मृत्यु का कारण और स्थान साझा नहीं किया है। लिंच 1970 के दशक में इरेजरहेड फिल्म से सुर्खियों में आए। उन्हें तीन गोल्डन ग्लोब, दो एमी और एक ग्रैमी अवार्ड जीता। निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने एक बयान में लिंच के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दुनिया को दमदार आवाज की कमी खलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top