Jammu & Kashmir

समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता-उपमुख्यमंत्री

जम्मू 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरकार की जन-केंद्रित नीति पर जोर देते हुए उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि समग्र विकास के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार लाना वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपमुख्यमंत्री यह बात आर.एस.पुरा में जाट सभा द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर जम्मू पूर्व के विधायक विक्रम रंधावा, पूर्व मंत्री मंजीत सिंह, चौधरी सुखनंदन, गारू राम, डीडीसी सदस्य, जाट सभा के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

जन-केंद्रित पहलों का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम बिना किसी पक्षपात के समान आधार पर विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। इन पर काम की गति बढ़ाने के लिए नियमित निगरानी भी की जा रही है।

इस अवसर पर बोलते हुए जाट सभा के सदस्यों ने अपने समुदाय को प्रतिनिधित्व देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बाद में उपमुख्यमंत्री ने लोहड़ी समारोह के सिलसिले में जाट सभा द्वारा आयोजित एक समारोह में भी भाग लिया। वहां लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि लोहड़ी जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि लाएगी।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top