Madhya Pradesh

अनूपपुर: बुराई का प्रतीक होलिका का दहन, दो दिन उड़ेगा रंग गुलाल

हाेली दहन
गुलजार बाजार

होली पर्व पर बाजार में रही रौनक, लोगो जमकर खरीदे रंग गुलाल

अनूपपुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । रंगों का त्योहार गुरुवार को होलिका दहन के साथ प्रारंभ हो गया। बाजार रंग गुलाल पिचकारी से गुलजार हो गए। गुजिया और मेवो के साथ मिठाई की दुकानो मे भी गुलजार है। होली के 1 सप्ताह पूर्व से ही बाजार सजने लगे थे। जिला मुख्यालय सहित, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक, जैतहरी, वेंकटनगर, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, रामनगर, चचाई, जमुना कॉलरी,भालूमाड़ा सहित कोयलांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है जगह जगह रात्रि में होलिका दहन किया गया और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए गले मिले।

जिला मुख्यालय मे नवीन बस स्टैण्ड के पास तो कोतमा नगर में मुख्य दुकाने गांधी चौक, आजाद चौक, स्टेशन चौक, पुराना स्टेट बैंक रोड, महावीर मार्ग, पंचायती मंदिर रोड मे लगाई गई है। दुकानों में अलग-अलग तरह की पिचकारी गुब्बारे और अन्य आकर्षक आइटम आए हैं। रविवार को दिनभर बाजार में भीड़ भाड़ बनी रही जो देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। त्योहार को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा जोश है। जिले मे कानून व्यवस्था बनाये रखने सम्पूर्ण जिले में 05 डीएसपी, 11 निरीक्षक सहित 500 पुलिसकर्मी तैनात किये गये वही 30 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं 55 फिक्स पिकेट्स लगाए गए हैं।

जगह जगह हुआ होलिका दहन

जिले भर मे शहरों व गांवो में जगह जगह बच्चों ने होलिका के लिए लकड़ी इकट्ठा करते हुए मंगलवार की रात्रि में शुभ मुहूर्त में होलिका का दहन किया जो देर रात तक चलता रहा। गुरूवार की सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई जो देर रात तक बनी रही। लोगों ने किराना सामान सहित रोजमर्रा की सामग्रियों के साथ ही रंग गुलाल पिचकारी तथा मिठाइयो की खरीदारी जमकर की। होली में सजी दुकानों में बच्चों के साथ माता पिता खरीददारी में दिलचस्पी दिखा रहे थे। गर्मी के साथ बाजार में रोनक भी बढ़ गई है।

होरियारों की निकलेगी टोली

शुक्रवार की सुबह से ही रंग खेलने के लिए बच्चों की टोलियां नगर की गलियों एवं मुख्य बाजारों में निकलने लगेगी। लोगों मे जमकर उत्साह एवं उमंग के साथ रंग खेलने का मन बनाया है। खासकर युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है नगर में जगह जगह रंगों की वर्षा होगी वही लोग गुलाल से भी एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देंगे। बच्चे एवं युवा वर्ग चेहरे में आकर्षक तरह के मुखोटे एवं सिर पर बाल लगाकर रंगो के त्यौहार में मस्ती करते नजर आएंगे।

2 दिनों तक बाजार रहेगा बंद

होलिका दहन से शुरू हुआ त्यौहार 2 दिनों तक रंग के रंग में डूबा रहेगा। जिले सहित कोतमा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तथा कोयलांचल क्षेत्र में बाजार बंद रहेंगे जिसके लिए मंगलवार को ही लोगों ने जरूरत की सामग्रियो की खरीददारी कर ली है। 2 दिनों तक बाजार भी बंद रहेगा जिसके कारण आज ही लोग अपने अपने दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचना शुरू कर दिए हैं।

पुलिस ने कसी कमर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के मार्गदर्शन में होली के त्यौहारों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था अनुभागवार लगाई गई है। जिले मे कानून व्यवस्था बनाये रखने सम्पूर्ण जिले में 05 डीएसपी, 11 निरीक्षक सहित 500 पुलिसकर्मी तैनात किये गये वही 30 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं 55 फिक्स पिकेट्स लगाए गए हैं। प्रत्येक अनुभाग का प्रभारी एसडीओपी को नियुक्त किया गया है तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देखेगें। साथ ही 2 बज्र वाहन सहित बाईक मोबाईल पार्टी को मार्ग व्यवस्था एवं स्ट्राईकिंग रिजर्व बल के द्वारा भी समस्त होलिका दहन स्थानों, तिराहों, चौराहों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top