Madhya Pradesh

श्री महाकालेश्वर मंदिर में संध्या आरती पश्चात होलिका का दहन

श्री महाकालेश्वर मंदिर में संध्या आरती पश्चात होलिका का दहन

उज्जैन, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में होली का पर्व बडे ही हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को संध्या आरती के पूर्व नैवेद्य कक्ष में श्री चन्द्रमोलेश्वर भगवान, कोटितीर्थ कुण्ड पर श्री कोटेश्वर- श्री रामेश्वर व सभा मण्डप में श्री वीरभद्र को गुलाल अर्पण करने के पश्यात संध्या आरती में भगवान श्री महाकालेश्‍वर को परम्परानुसार शक्कर की माला धारण करवाने के पश्यात गुलाल अर्पित किया गया |

भगवान श्री महाकालेश्‍वर भगवान की संध्या आरती के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में ओंकारेश्वर मंदिर के सामने श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा द्वारा विश्व मे सबसे पहले प्रज्जवलित होने वाली कण्ड़ों व लकडी से निर्मित होलिका का विधिवत पूजन- आरती के होलिका दहन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top