RAJASTHAN

प्रदूषण के कारण खैरथल-तिजारा के स्कूलों में छुट्‌टी

खैरथल-तिजारा में स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी का आदेश

जयपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। 20 से 23 नवंबर तक पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। मंगलवार को इसका आदेश खैरथल के कलेक्टर किशोर कुमार ने जारी किया है।

उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है। रात और दिन में कई शहरों का तापमान औसत से नीचे आ गया है। सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। बढ़ती ठंड के साथ ही राजस्थान में प्रदूषण भी खतरे के स्तर को पार कर गया है। मंगलवार को भिवाड़ी (खैरथल), करौली और बीकानेर में 300 से ज्यादा एक्यूआई मापा गया। बुधवार को भिवाड़ी का एक्यूआई 326 दर्ज किया गया। सोमवार को एक्यूआई 454 था। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रेप-4 नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

वायु प्रदूषण से हालात इतने खराब हुए हैं कि बीकानेर के स्कूलों में तो बच्चे मास्क लगाकर जा रहे हैं। मंगलवार को राजस्थान के कुल 26 जिलों में एक्यूआई 200 से ज्यादा था। सबसे साफ हवा दक्षिणी राजस्थान में दर्ज की गई, जिसमें सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, राजसमंद, बाड़मेर, अजमेर शामिल हैं।

18 नवंबर को ही सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने खैरथल-तिजारा जिले में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान की चौथी स्टेज लागू कर दी है। ऐसे में शहर में धूल कंट्रोल के लिए पानी का छिड़काव और स्मॉग गन का इस्तेमाल शुरू हो गया है। भिवाड़ी शहर में प्रदूषण के कारण मंगलवार को पूरे दिन आसमान में धुंध नजर आई और विजिबिलिटी घट गई। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर को छोड़ दें तो मंगलवार को सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा। जयपुर, अलवर, सीकर, गंगानगर समेत कई शहरों में मंगलवार को दिन में हल्की गति से ठंडी हवा चली। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने विशेषज्ञों ने बताया- उत्तर भारत में जेट विंड्स का आना शुरू हो गया है। इससे उत्तर भारत समेत मध्य भारत के राज्यों में तापमान गिरने लगा है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जैसलमेर में कल अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर, जालोर में 30.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। शेष सभी जिलों में कल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर में भी कल दिन में हल्की ठंडी हवाएं चली। राजस्थान में न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गए। बाड़मेर, जैसलमेर को छोड़कर सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। कल सबसे ठंडी रात सीकर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। सीकर के पास फतेहपुर और हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस के नजदीक दर्ज हुआ। चूरू, सिरोही में कल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में अगले चार-पांच दिन प्रदेश में मौसम सूखा रहने और तापमान में दाे डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट होने की संभावना जताई है। कोहरे की स्थिति अगले कुछ दिन शून्य रहेगी। अब कोहरा छाने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि उत्तरी हवाएं चलने से कोहरा छंटने लगा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top