HEADLINES

हाईकोर्ट में होली मिलन समारोह की धूम

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में बार एसोसिएशन की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समारोह में न्यायमूर्तियों व अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस बीच देशवासियों के लिए सुख सौहार्द की कामना की गई।

यहां आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की ओर से होली के प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति की गई। इस बीच उन्होंने होली खेलन आयो श्याम मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग-रंग डारूंगी डारूंगी के साथ ही उड़ गयो लाल गुलाल, लालनी ऐसो रंग उड़ायो – आज कान्हा जी जिद न करो होली के गीतों पर अधिवक्ता झूम उठे।

होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र, वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा, हाईबार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता सहित रजिस्ट्रार जनरल व अधिवक्ता मौजूद रहे। पूर्व की तरह न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने आज होली के रंग में रंगकर होली के गाने गाए, जिससे होली का माहौल को और रंगीन बना दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top