Chhattisgarh

रामानुजगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन, फाग गीतों पर झूमे नगरवासी

होली मिलन समारोह।

बलरामपुर, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के रामानुजगंज नगरपालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को नगर के गांधी मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बुजुर्ग, युवा और बच्चे जमकर फाग गीतों पर थिरके। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के बच्चे से लेकर बूढ़े शामिल हुए।

रामानुजगंज नगरपालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है। होली मिलन समारोह में सभी ने मनमोहक फाग गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान समारोह में सुभाष जायसवाल, टीआर शर्मा, रामशंकर दूबे, कन्हैया गुप्ता, राजेश सोनी, अशोक गोंड, सनोज दास, रमेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top