Uttrakhand

होली सामाजिक समरसता और मिलन का पर्व : चौहान

व्यापारियों का होली मिलन

व्यापारियों ने खेली फूलों की होली हरिद्वार, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के होली मिलन कार्यक्रम में होली के गानों पर व्यापारियों ने जमकर नृत्य किया। बड़ी संख्या में जुटे व्यापारियों के होली कार्यक्रम का शुभारंभ दाऊ दयाल अग्रवाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि होली आपसी सौहार्द, भाईचारे और मिलन का पर्व है। प्रेम और भाईचारे के साथ होली मनाएं। होली खेलने के लिए असली रंगों का इस्तेमाल करें। बाजार में नकली रंग भी आ रहे हैं। जो आपकी त्वचा को खराब करते हैं। इसलिए होली फूलों से खेलनी चाहिए। सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन स्वयं भी बाजार में मिलावट खोरी पर नजर रख रही है। जनता को भी इस पर नजर रखनी चाहिए और सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर दाऊदयाल अग्रवाल और पूर्व पालिका अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है। जिसमें सभी अपने मतभेद भुलाकर गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि होली रंगों के साथ सामाजिक समरसता और मिलन का त्यौहार है। जैसे अलग-अलग रंगों से होली खेली जाती है। वैसे ही अलग-अलग समुदाय, जाति धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर पर्व मनाते हैं। कार्यक्रम में सीओ राकेश रावत, पार्षद एड.सुमित त्यागी, हरविंदर, दीपक शर्मा, प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष कोहली, ऋषिकेश डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन नारंग, महामंत्री सुनील गुप्ता, राकेश शर्मा, व्यापारी नेता संदीप वैष्णव, राकेश मल्होत्रा, उज्ज्वल पंडित, विशाल गर्ग आदि माैजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top