Uttar Pradesh

होली का पर्व प्रेम, सद्भाव और एकता का प्रतीक : अनुप्रिया पटेल

केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल।

मीरजापुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने होली के शुभ अवसर पर पूरे देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

गुरुवार को जारी एक बयान में स्थानीय सांसद ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व सभी मतभेदों को भुलाकर समाज में एकता और समरसता का संदेश देता है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह त्योहार हमारी लोक परंपराओं से गहराई से जुड़ा हुआ है। हमें मिलजुलकर जीवन जीने की सीख देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे होली को शांतिपूर्ण, हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं तथा समाज में प्रेम और एकजुटता का संदेश फैलाएं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top