
– 10 मार्च से शुरू होगा वृंदावन में पांच दिवसीय होली महोत्सव
मथुरा, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । वृंदावन में लड्डू और जलेबी की होली 11 और 12 मार्च को खेली जाएगी। ब्रज में राधा-कृष्ण के प्रेम की होली खेली जाती है। यहां पर खुद राधा-कृष्ण ने होली खेली है, इसलिए यह क्षेत्र अपने आप में बेहद खास है। यहां होली एक दिन की नहीं बल्कि पूरे 40 दिन की खेली जाती है, लेकिन इस बार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की होली कुछ ज्यादा ही खास होने वाली है क्योंकि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इस बार लड्डू और जलेबी की होली खेली जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 10 मार्च से होली का पांच दिवसीय महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा, जिसमें 10 मार्च से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रंग भरनी एकादशी के दिन से रंग उड़ना प्रारंभ होगा एवं होली के रंग उड़ाए जाएंगे। 11 मार्च को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में लड्डू की होली खेली जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं पर लड्डू लुटाए जाएंगे। इसके बाद 12 मार्च को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जलेबी की होली होगी, जिसमें मंदिर आने वाले भक्तों को जलेबी बांटी जाएगी।
11 मार्च को होगी लड्डू मार होलीः बांके बिहारी मंदिर में खेली जाने वाली होली को लेकर मंदिर में तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस बारे में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि इसबार की होली बेहद खास होने वाली है क्योंकि ठाकुर बांके बिहारी महाराज के मंदिर में पांच दिवसीय होली का महोत्सव मनाया जाता है, जिसमें पहले दिन 10 मार्च को रंगभरी एकादशी है। इस दिन रंगों की होली खेली जाएगी। 11 मार्च को लड्डू लुटाए जाएंगे। मंदिर में लड्डू बनाने का काम शुरू हो गया है। वहीं, 12 मार्च को जलेबी की होली होगी।
होली कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटाः आने वाले होली कार्यक्रम को देखते ही पुलिस और मंदिर प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात करने का फैसला लिया है। साथ ही, पार्किंग को लेकर भी पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं।
————
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
