Sports

हाॅकी : यूपी ग्रेस व पंजाब की राउंडग्लास हॉकी अकादमी सेमी फाइनल में

मैदान में खिलाड़ी

लखनऊ, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । पिछली विजेता राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) और मेजबान यूपी ग्रेस ने 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब-जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल करते हुए सेमी फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। क्वार्टर फाइनल में राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) ने मनमोहन सिंह हॉकी अकादमी को 7-1 से और मेजबान यूपी ग्रेस ने ऋतु रानी हॉकी अकादमी पंजाब को 1-0 से हराया। केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में सोमवार को पी ग्रेस ने अबु हुजैफा के एकमात्र गोल से जीत दर्ज की। अबु हुजैफा ने यह गोल आठवें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर दागा। हालांकि दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ मैदानी गोल दागने की कई कोशिशें कीं लेकिन आला दर्जे के डिफेंस के चलते गोल करने में नाकाम रही। पहले क्वार्टर फाइनल में राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) ने गुरमानवदीप सिंह की हैट्रिक सहित आक्रामक अंदाज के सहारे मनमोहन सिंह हॉकी अकादमी के खिलाफ 7-1 से जीत दर्ज की। राउंडग्लास से गुरमानवदीप सिंह ने 13वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करते हुए शुरुआती गोल दागा। जवाब में एमएम सिंह अकादमी से हर्ष ने 18वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर से बराबरी का गोल दागा। हालांकि राउंडग्लास हॉकी अकादमी की टीम ने जल्द वापसी की और गुरमानवदीप सिंह ने 23वें मिनट में अपना व टीम का दूसरा गोल करते हुए टीम को दूसरे क्वार्टर में 2-1 की बढ़त दिला दी। उन्होंने 34वें मिनट में अपना तीसरा गोल दागते हुए हैट्रिक पूरी की। इसके एक मिनट बाद ही रणवीर सिंह ने प्रतिद्वंद्वी गोल कीपर को छकाते हुए 35वें मिनट में शानदार गोल दागा। फिर हरकीरत सिंह ने 39वें मिनट में और चौथे क्वार्टर में निशांत तंवर ने 56वें व मानवीर सिंह ने 58वें मिनट में दमदार मैदानी गोल दाग टीम की बढ़त 7-1 कर दी जो अंत तक कायम रही। अन्य क्वार्टर फाइनल में नवल टाटा ओडिशा ने फ्लिकर ब्रदर्स हरियाणा को 8-2 से और राजस्थान ने टीडब्ल्यूसी मणिपुर को 5-4 से मात दी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच अब 19 फरवरी को खेले जाएंगे। उसमें पहले सेमीफाइनल में राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) बनाम नवल टाटा ओडिशा और दूसरे सेमीफाइनल मे यूपी ग्रेस बनाम राजस्थान का मुकाबला होगा।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top