Uttrakhand

अवैध शराब का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले के बीच हर की पैड़ी क्षेत्र से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है। मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस, पीएसी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। दो शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। इसमें एक आरोपित ने कांवड़िये का वेश धारण किया हुआ था। माना जा रहा है कि कांवड़ियों की भीड़ का फायदा उठाते हुए अवैध शराब का भंडारण किया गया था। इसे मेले के दौरान ही आम दिनों से ज्यादा कीमत पर बेचा जाना था।

हर की पैड़ी क्षेत्र में यह धंधा गंगा गिरि की हवेली में चल रहा था। धर्मशाला के भीतर अवैध शराब छिपा कर रखी गई थी। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम विक्रम गिरि और सोनू बताए हैं।

हर की पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि गंगा गिरि की हवेली से दो अभियुक्त सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी कबड्डी बस्ती कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 54 वर्ष, विक्रम गिरि पुत्र पवन गिरि निवासी गंगा गिरि की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। 3 अभियुक्त एक महिला, महिला की पुत्री और अंकित पुत्र परदेशी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपितों के कब्जे से 570 पव्वे अंग्रेजी शराब, 175 पव्वे देशी शराब, 20 कैन बीयर बरामद की है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top