Haryana

भ्रष्ट व दागियों को नौकरी से हटाएगा एचकेआरएन

चंडीगढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से अनुबंध पर लगे भ्रष्ट कर्मचारियों पर सरकार सख्त हो गई है। एचकेआरएन के माध्यम से लगे जो कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे या जिनका आचरण संदिग्ध होगा उन्हें नौकरी से हटाया जाएगा। जिस पोर्टल के माध्यम से इन कर्मचारियों को नौकरी प्रदान की गई है उसी पोर्टल के माध्यम से इन्हें हटाया जाएगा।

एचकेआरएनएल के महाप्रबंधक (प्रशासन) ने शनिवार को इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए। यदि कोई कच्चा कर्मचारी कदाचार करता है या नियमों के विपरीत आचरण करता है तो आहरण एवं वितरण अधिकारी (डीडीओ) या शिकायतकर्ता पोर्टल पर उपलब्ध शिकायत प्रपत्र भरेगा। शिकायत प्राप्त होने के पांच कार्य दिवसों के भीतर संबंधित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

कर्मचारी को तीन कार्य दिवसों के भीतर उसका उत्तर देना होगा। आरोपित कर्मचारी का जवाब मिलने के तीन दिन के अंदर एचकेआरएन द्वारा गठित समिति के सामने व्यक्तिगत सुनवाई की जाएगी। इस दौरान शिकायतकर्ता को व्यक्तिगत रूप से या आनलाइन बैठक में उपस्थित होना आवश्यक है। समिति संबंधित विभाग के प्रतिनिधि और एचकेआरएन टीम के साथ कर्मचारी के खिलाफ मिली शिकायत, उसके जवाब और बयानों सहित सभी साक्ष्यों की समीक्षा करेगी। समिति को सुनवाई के तीन दिन के भीतर फैसला लेना होगा। समिति की समीक्षा और अनुशंसा के आधार पर सेवा समाप्ति के बारे में निर्णय लिया जाएगा। आरोपित कर्मचारी की सेवाएं समाप्त की जाती हैं तो उसे सेवा समाप्ति संबंधी निर्णय की लिखित सूचना दी जाएगी। सीईओ द्वारा फाइल को अनुमोदित किए जाने के बाद इसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top