जयपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में पीएचडी प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के खासकोठी स्थित अकादमिक परिसर में 17 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। पीएचडी के लिए रिक्त 13 सीटों पर प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रो. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। यूजीसी नेट परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रवेश परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र शोध पद्धति और शिक्षण अभिरुचि पर आधारित होगा। दूसरे प्रश्न पत्र में पत्रकारिता और जनसंचार से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। प्रवेश परीक्षा में उन्हीं परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया जाएगा तो लिखित परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी (आरक्षित वर्गों के लिए 45 फीसदी) अंक हासिल करेंगे। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों के अंकों को मिलाकर बनने वाली वरीयता सूची के आधार पर होगा।
—————
(Udaipur Kiran)