Bihar

कटिहार में एचआईवी व एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम के अवसर पर अधिकारी
कार्यक्रम में अधिकारी

कटिहार, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला एड्स वचाव एवं नियंत्रण इकाई द्वारा सदर अस्पताल के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी/एड्स और सामाजिक सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें डीपीआरओ, श्रम विभाग, शिक्षा, रेलवे, आरपीएफ, जीविका, आईसीडीएस, नेहरू युवा केंद्र सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सिविल सर्जन कटिहार ने कहा कि आज के दौर में किसी भी बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए जागरूकता एक बहुत बड़ा साधन है।एचआईवी बीमारी एक वायरस से होती है जोकि हमारे शरीर में शारीरिक रसों स्लाइवा आदि से फैल जाता है। यह असुरक्षित शारीरिक संबंध, दूषित सुई के प्रयोग से या फिर दूषित खून चढ़ाने से होता है। इसके अलावा अगर मां को है तो उसके होने वाले बच्चे को भी एड्स हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पताल में सलाह और परामर्श है, वहां से संपर्क करने के साथ-साथ अपना जांच कराए। संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर जल्दी से जल्दी इलाज शुरू करवाया जाए।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक शौनिक प्रकाश ने कहा कि सभी विभागों का सहयोग आवश्यक है ताकि एचआईवी ग्रसित लोग समाज के मुख्य धारा में आ सकें। इसलिए घबराएं नहीं बल्की आप भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें, यही इस बीमारी से बचने का सब से बड़ा इलाज है।

पीपीटीसीटी परामर्शी डॉ. आभा कुमारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव करने से एचआईवी संक्रमण को रोका जा सकता है। सदर अस्पताल में पीपीटीसीटी सेवाएं उपलब्ध हैं, जहां एचआईवी संक्रमित माताओं को सुरक्षित प्रसव की सुविधा प्रदान की जाती है। नवजात शिशु को 45 दिनों की नेवरपिन सिरप की सुविधा उपलब्ध है, जिससे एचआईवी संक्रमण को रोका जा सकता है। हमें एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए काम करना होगा, ताकि लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और सुरक्षित जीवन जी सकें।

इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देश पर किया गया। यह कार्यक्रम जिले में एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में पिरामल, यूनिसेफ, पीएसआई, विश्व स्वास्थ संगठन सहित अन्य संगठनों का सहयोग था। जिला एड्स वचाव एवं नियंत्रण इकाई के अकाउंटेंट प्रभाकर लाल दास ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top