
कोरबा,3 मार्च (Udaipur Kiran) । कोरबा नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवे वर्तमान पार्षद हितानंद अग्रवाल ने बजट का स्वागत किया है।
अग्रवाल ने कहा हैं कि बजट में नगर निगम क्षेत्र जो हमारे छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय हैं, नगर निगम हैं। इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना है। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिससे सभी वार्डो के विकास कार्यों में गति आएगी।
अग्रवाल ने आगे कहा कि डबल इंजन सरकार ने राज्य में विकास को गति दी है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में पर्याप्त धन सुनिश्चित किया गया है। दालों के समर्थन मूल्य के फैसले से किसानों में खुशी है। सरकारी कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा। सरकार महतारी वंदन योजना के साथ-साथ कामकाजी महिला छात्रावासों के लिए आवंटन बढ़ाकर महिलाओं के पक्ष में काम कर रही है। उन्होंने इस बजट को सभी के हित में बताते हुए इसका स्वागत किया हैं।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
