Jharkhand

एटीएम कांड के मामले में हिताची कंपनी के कर्मचारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

एटीएम का फाइल फोटो

चोरी की घटना पर गंभीर नहीं दिख रहा बैंक प्रबंधन

रामगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के बाजारटांड़ में वी मार्ट मॉल के सामने एसबीआई के एटीएम से चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हिताची पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी इंद्रजीत सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि अज्ञात चोरों के द्वारा एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा गया और 1,30, 200 रुपए की चोरी कर ली गई। उन्होंने इस मामले में रामगढ़ पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

गौर करने वाली बात यह है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के जिस एटीएम में चोरी हुई है वहां ना तो कोई गार्ड मौजूद था और ना ही किसी कर्मचारी की ड्यूटी वहां लगाई गई थी। इसके बावजूद एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनी हिताची पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा सिर्फ लीपापोती किए जाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। हालांकि चर्चा यह भी है कि जिस मकान मालिक के घर में एटीएम मशीन लगाई गई थी उसी को इस बात की जिम्मेदारी दी गई थी कि एटीएम मशीन की सुरक्षा के लिए किसी को वह तैनात करें। लेकिन उनके द्वारा भी भारी लापरवाही बरती गई।

एफआईआर में दिया गया फर्जी नंबर

रामगढ़ थाने में हिताची पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी इंद्रजीत सिंह ने जो मोबाइल नंबर दिया है, वह भी फर्जी है। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के समय अपना मोबाइल नंबर 9060173736 दर्ज कराया है। जब नंबर पर कॉल किया गया तो वह नंबर किसी महिला ने उठाया और उसे रॉन्ग नंबर बताया।

चोरी की घटना पर गंभीर नहीं दिख रहा बैंक प्रबंधन

एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरों ने रुपए निकाल लिए। चोरी किया घटना रामगढ़ जिले के हर चौक चौराहे पर चर्चा का विषय है। लेकिन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रबंधन चोरी की इस घटना पर बेहद लापरवाह दिख रहा है। बैंक प्रबंधन ने ना तो पुलिस से बात करना जरूरी समझा और ना ही उसने एटीएम के रखरखाव के लिए निर्धारित सुरक्षा कंपनी से कोई बात की। यहां तक कि जब थाने में फर्जी नंबर दिया गया तब भी बैंक प्रबंधन बेहद उदासीन दिखा। इसका मतलब साफ है की चोरी की इस घटना से बैंक प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर किसी दूसरे स्थान पर इस बैंक के एटीएम में चोरी होती है तब भी शायद इतनी ही लापरवाही बरती जाएगी। इस घटना के बाद ना तो बैंक के आसपास और ना ही बैंक के अन्य एटीएम के पास सुरक्षा के कोई प्रबंध किए गए हैं। यह रामगढ़ जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top