CRIME

हिट एण्ड रन : अज्ञात वाहन चालक पैदल राहगीर को कुचल कर भागा, मौत

जोधपुर, 13 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में शुक्रवार सुबह हिट एण्ड रन का मामला सामने आया। मामला देवनगर थाना क्षेत्र का है। निजी अस्पताल के सामने शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन चालक ने सडक़ पार कर रहे एक पैदल राहगीर को जोरदार टक्कर मार कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक मौके से तुरंत भाग गया। आस पास एकत्र हुए लोगों ने राहगीर को संभाला तब तक उसकी सांस उखड़ चुकी थी। बाद में देवनगर पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। मृतक के पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान की गई।

थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि सूंथला का रहने वाला 26 वर्षीय पुखराज पुत्र जसाराम लुहार सुबह साढ़े आठ – नौ बजे के बीच में थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति अस्पताल के सामने से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में लिया और कुचलते हुए निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। उसकी पहचान के बाद परिजन को सूचना दी गई। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया है, जल्द ही उसका पता लगाया जाएगा। परिजन की तरफ से रिपोर्ट दिए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top