जबलपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । संस्कारधानी के कोतवाली थाना अंतर्गत उखरी तिराहे पर हिट एंड रन के मामले में एक्टिवा सवार दंपति को स्कॉर्पियो सवार ने जोरदार टक्कर मारकर रौंद दिया, जिससे तीन साल के मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा माँ गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ अग्रवाल व उनकी पत्नी सुरभि अग्रवाल अपने तीन साल के मासूम बच्चे के साथ अहिंसा चौक से उखरी तिराहे की ओर जा रहे थे तभी पीछे अनियंत्रित होकर आ रही एक एमपी20सीए4438 स्कार्पियो ने उन्हें जोर से टक्कर मार दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमे स्पष्ट दिख रहा है कि गाड़ी कैसे चढ़ा दी गयी तथा चालक उसे आगे तक घसीटता ले गया। इस घटना में बच्चा कुचलने के बाद पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई है।
घटना को लेकर नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सीएसपी रितेश शिव एवं थाना प्रभारी देशमुख ने शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिससे प्रदर्शन रोका जा सके। घटना का पता चलते ही विधायक लखन घनघोरिया पूर्व विधायक विनय सक्सेना, कुंजी जोहरी,राकेश अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने घटना करने वाले आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय जनों के अनुसार आरोपी रसूखदार परिवार से है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक