हमीरपुर, 05 मई (Udaipur Kiran) । सोमवार को सिसोलर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को ढाई किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
सिसोलर पुलिस के उपनिरीक्षक जयकुमार सिंह मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में क्षेत्र में थे तभी उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि परेहटा निवासी रोहित शर्मा गांजा लेकर जा रहा है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपित को घेर कर पकड़ लिया। आरोपित के पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपित के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, एनडीपीएस, आर्म्स सहित अन्य गम्भीर मामलों के आठ मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते आरोपित को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
